आज दिनांक 20 अप्रैल 2022 क़ो जी॰आर ड़ी अकैडमी बिहारीगढ़ में इंटरहाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के चारों हाउस अजित जुझार फ़तह और ज़ोरावर के प्रतिभागियों ने बड़े जोश के साथ प्रतिभाग किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिभागियों के स्वास्थ्य एवं अत्यधिक गर्मी को ध्यान में रखते हुए बीच बीच में सूक्ष्म जलपान के साथ ग्लूकोस आदि की व्यवस्था की गई।
प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच फ़तह और ज़ोरावर हाउस के बीच हुआ जिसमें फ़तह हाउस के प्रतिभागियों ने फ़ाइनल मैच में १९ अंको के अंतर से जीत दर्ज की ।
प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य श्री अंशुल सिंघल जी द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते प्रतिभागियों को मेडल दिए गए
प्रतियोगिता में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक श्री पंकज जी एवं समस्त स्टाफ़ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।